नई दिल्ली: भारत-चीन सैनिकों में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता बोले- आए दिन भारत की संप्रभुता पर हमला…
नई दिल्ली: भारत-चीन सैनिकों में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता बोले- आए दिन भारत की संप्रभुता पर हमला...
Congress about the clash between India and China : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन भारत की संप्रभुता पर हमला बोला जा रहा है, आए दिन चीनी दु:साहस और चीनी घुसपैठ की ख़बरें सामने आ रही हैं। आए दिन भारत की अस्मिता पर अतिक्रमण हो रहा है, हमारी सरजमीं पर कब्जा किया जा रहा है, परंतु मोदी सरकार है कहाँ?
Congress about the clash between India and China
- आज जो खबर आई, आज जो रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति आई, ये अपने आप में चौंकाने वाली है,
- जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से 29 और 30 अगस्त को चीनी सेना ने भारतीय सेना से झड़प की
- और हमारी सरजमीं पर कब्जे का एक बार फिर दु:साहस किया।
- कभी गलवान वैली में 20-20 भारतीयों सैनिकों की वीरगति,
- कभी गोगरा स्प्रिंग पर चीनी कब्जा, कभी फिंगर 4 से फिंगर 8 तक चीनी कब्जा, कभी पांगोंग सो इलाके में चीनी कब्जा
- , तभी डेपसंग प्लेन और अब ये लद्दाख तक सीमित नहीं रहा,
- उत्तराखंड में लिपुलेख इलाके में चीनी जमावड़ा और अब तो डोकलाम में डोका लॉ
- और नाकु लॉ पास के अंदर भी जिस प्रकार से चीनी मिसाइल लगा दी गई हैं, ये भारत को सीधे-सीधे खतरा है।
- देश की सेनाएं तो रक्षा कर रही हैं, वो तो निडर होकर सीना ताने खड़े हैं
- , परंतु देश के प्रधानमंत्री मोदी कहाँ हैं? उनकी लाल आंख चीन को दिखा कर वो बात कब करेंगे,
- चीन को करारा जवाब कब देंगे, चीन से लाल आंख में बातें कब करेंगे,
- देश की सरजमीं से चीनी कब्जा कब छुड़वाएंगे और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहाँ हैं?
- #Congress #clash #India #China
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :