कानपुर – ऑनलाइन वेबसाइट स्नैपडील पर नाबालिग़ मॉडल को लेकर खड़ा हुआ विवाद
कानपुर – ऑनलाइन वेबसाइट पर नाबालिग़ मॉडल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है..नाबालिग लड़की को छोटे कपड़े का पोशाक पहनाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. snapdeal बिक्री को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर इस तरह का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जिसे लेकर snapdeal के डायरेक्टर को पार्टी बनाकर एक परिवाद कोर्ट में दाखिल किया है.
snapdeal किसी भी सामान की ऑनलाइन बिक्री करता है..साथ ही डिलेवरी भी उनके यहां कार्यरत लड़के करते है..लेकिन कपड़ो को बिक्री करने के लिए नाबालिग बच्चो को बिकनी जैसी पोशाक पहनाकर प्रचार कर रहे हैं..इस तरह का। प्रचार प्रसार करना गलत हैं..snapdeal के। डायरेक्टर पर मुक़दमा दर्ज कराने में लिए वकील आकांशा सविता ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। जिसे। कोर्ट ने। स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 7 september लगाई है।
वकील ने बिकनी के लिए नाबालिग़ मॉडल्ज़ की फ़ोटो को आपत्तिजनक बताया। कोर्ट ने 7 तारीख़ तक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है..
वीओ-वही अधिवक्ता प्रियांशू सक्सेना ने बताया की इस तरह से जो snapdeal के डायरेक्टर प्रचार प्रसार के लिए नाबालिग लड़की का इस्तेमाल कर रहे है वह गलत हैं। एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ और। बेटो बचाओ का स्लोगन दे रहा है ऐसे में इस तरह प्रचार प्रसार गलत है। कोर्ट में। उनकी पत्नी ने परिवाद डाला है और। सुनवाई की तारीख 7 सितंबर पड़ी है। मुकदमा snepdeal डायरेक्टर पर जरूर दर्ज करायेंगे।
#online #website #Snapdeal
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :