लखनऊ : व्यापार मंडल की अपील पर रूका अतिक्रमण अभियान

लखनऊ : व्यापार मंडल की अपील पर रूका अतिक्रमण अभियान

Encroachment campaign stopped on appeal trade board :ये खबर लखनऊ की है। सरकार द्वारा घोषित दो दिन की बंदी के दौरान नगर निगम जोन-6 के प्रवर्तन दल ने बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण अभियान चलाया। पूरे दल-बल के साथ कोनेश्वर चौराहे से नगर निगम ने अपना अभियान शुरू किया।

Encroachment campaign stopped on appeal trade board

  • आपको बता दें,  मिनी लॉकडाउन के चलते बाजार बन्द होने के कारण व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
  • इस आकस्मिक अतिक्रमण हटाओं अभियान की कोई सूचना व्यापारियों को नहीं दी गयी
  •  अतिक्रमण हटाओं अभियान के लिए न ही कोई नोटिस पहले दिया गया।
  • व्यापारियों ने उ0 प्र0 व्यापारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरूण मिश्रा से गुहार लगायी।
  • इसके बाद कुछ ऐसा हुआ-
  • इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने तुरंत मौके पर पहुंच कर अधिकारियों से बात की।
  • अधिकारियों से बात करके अतिक्रमण अभियान को स्थगित करवा दिया।
  • अतिक्रमण अभियान को स्थगित  करने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
  • इस अवसर पर व्यापारियों के साथ ठाकुरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता मंडल के
  • सदस्य आशीष सोनकर, ज्ञान प्रकाश, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
  • शासन की ओर से रोक के बावजूद शहर में पटरी दुकानदारों को हटाया जा रहा है।
  • एक तरफ सरकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों को लोन दे रही है।
  • वहीं, नगर निगम के अधिकारी अभियान चलाकर पटरी दुकानें हटवाकर सामान जब्त करने में जुटे हैं।
  • इसके खिलाफ पटरी दुकानदार जोन-4 में प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उनकी मांग है कि पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित पटरी दुकानदारों को प्रताड़ित न किया जाए।
  • इससे योजना के तहत स्वीकृत की गई ऋण की धनराशि बैड लोन में परिवर्तित होने की संभावना है।
  • #Encroachment #campaign #stopped #trade 

Related Articles

Back to top button