चंदौली- सपा विधायक और सपा जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे…

चंदौली- कुएं में शव मिलने के मामले को लेकर सपा विधायक और जिलाध्यक्ष धरने पर बैठे...

Chandauli SP MLA District President sat dharna regarding dead body well:- चंदौली- कुंए में शव मिलने के मामले को लेकर सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं। सपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने का भी आरोप है।

Chandauli SP MLA District President sat dharna regarding dead body well:-

चंदौली

कुएं मे युवक का शव मिलने का मामला।

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव बैठे धरने पर।

बट्टी गावँ सैकड़ो लोगो के साथ बैठे धरने पर।

हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे धरने पर।

विधायक व जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।

बीजेपी पर जिले की पुलिस पर दबाव बनाने का लगाया आरोप।

मौके पर ASP, सीओ सकलडीहा सहित कई थानों की फोर्स सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात।

तनाव को देखते हुए एसपी भी पहुचे मौके पर ।

शव देखकर आक्रोशित लोग विधायक के साथ धरने पर बैठ गए। मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने पर अड़ गए। बाद में पहुंचे एसपी हेमंत कुटियाल के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

3 दिन से लापता छात्र का कुएं में शव मिलने से हड़कंप

  • चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गोइजर गांव निवासी अनमोल यादव (22) का शव रविवार की सुबह कुएं में मिला है।
  • वह शनिवार की देर रात को फोन पर बात करते हुए घर से निकला था।
  • देर रात तक वापस नहीं आने पर परेशान परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रविवार को कोतवाली में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया था।
  • सुबह शव मिलने पर नाराज लोग सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के साथ धरने पर बैठ गए।
  • लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं।

चतुर्भुजपुर गोइजर गांव निवासी जयप्रकाश यादव के तीन पुत्र हैं। दूसरे नंबर का पुत्र अनमोल यादव बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। शनिवार की रात करीब  8 बजे खाना खा रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर एक फोन आया और खाना छोड़कर युवक फोन पर बात करते हुए घर से निकल गया।

देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजन परेशान हो गए। रविवार को हर जगह तलाश करने के बाद तक हारकर कोतवाली में अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करा दिया।

 

 

 

इस बीच चतुर्भुजपुर गांव के बाईं ओर सिवान में औघड़ बाबा मंदिर के पास कुंआ में सुबह करीब 10 बजे लोगों ने देखा कि कुंए में शव पड़ा है। इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही परिजन भी पहुंच गए।

#Chandauli, #dead body in the well, #SP MLA, #District President, #sat on dharna,

Related Articles

Back to top button