मेरठ : NCERT किताबों की अवैध छपाई, भाजपा नेता भी शामिल

मेरठ : NCERT किताबों की अवैध छपाई, भाजपा नेता भी शामिल

Illegal printing of NCERT books BJP leader : मेरठ में एनसीईआरटी की नकली किताबों के मामले में पुलिस ने नामजद भाजपा नेता संजीव गुप्ता और सचिन गुप्ता के खिलाफ आठ पुख्ता सबूत जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके आरोपियों ने प्रकाशन फर्म को चलाया हुआ था।

Illegal printing of NCERT books BJP leader

  • इन सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
  • बता दें, कोर्ट से आज पुलिस को मिलेंगे NBW छानबीन में पता चला कि तीन साल पहले
  • तिरुपति होटल की जगह आंचल पब्लिकेशन के नाम से प्रिंटिंग मशीनें चलती थी।
  • इस मामले में पुलिस और अन्य विभागों की भी पोल खुल गई है।
  • सवाल उठता है कि आखिर तीन साल से तिरुपति होटल में पब्लिकेशन को लिखा पढ़ी में कैसे चला रखा था
  • और सरकारी विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं हुई।
  • राज्य वस्तु एवं सेवा कर (स्टेट जीएसटी) के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी वर्मा का कहना है कि
  • इस मामले में उक्त पब्लिकेशन को नोटिस देकर उन पर क्लेम भी होगा।
  • आखिर उन्होंने पब्लिकेशन की जगह लिखा पढ़ी में क्यों नहीं बदलवाई।

 

सीजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी वर्मा का कहना है कि फर्म की जगह पर तो तिरुपति होटल मिला है। असली फर्म कहां पर है इसकी तलाश शुरू कर दी गई है। सवाल है कि जिम्मेदार अफसर रजिस्ट्रेशन करने के बाद फर्म की जांच क्यों नहीं करते हैं। इसको लेकर सरकारी विभाग के अफसरों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

#Illegal #printing  #NCERT #books 

Related Articles

Back to top button