बड़ा दुर्भाग्य है कि मैच नहीं हुआ- कप्तान हरमनप्रीत कौर
THE UP KHABAR
आईसीसी वोमन वर्ल्डकप 2020 का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण नहीं हो पाया, ये मैच भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होना था, लेकिन बारिश ने पूरा का पूरा खेल बिगाड़ दिया, और मैच बिना टॉस हुए रद करना पड़ा गया। इसी के साथ बिना सेमीफाइनल मैच में उतरे भारतीय टीम आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में पहुंच गई है, हालांकि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चाहती थीं कि ये मैच हो और वो मैच खेल कर जीते , लेकिन दुर्भाग्य से मौसम के कारण ये मैच नहीं हो सका।
ये भी पढ़े :माही से तेज़ कोई नहीं, आईपीएल से कर रहे वापसी
मैच रद होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा की , “यह दुर्भाग्य की बात है कि मौसम के कारण मैच नहीं हो सका और हम फाइनल में पहुंच गए, लेकिन जो नियम हैं उनको फॉलो करना होता है। भविष्य में अच्छा होगा कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे हो, पहले दिन से ही हम जानते थे कि बारिश हो सकती है इसलि हमको हर एक मैच जीतना होगा, अगर सेमीफाइनल मैच नहीं होगा तो हमारे लिए ये कठिन होगा।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :