शामली: मोहर्रम पर ताजिए ना निकलने से शिया समुदाय मायूस
शामली: मोहर्रम पर ताजिए ना निकलने से शिया समुदाय मायूस
Shia community dismayed at Moharram : जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू में मोहर्रम के अवसर पर हर वर्ष निकालने वाला ताजिया का जुलूस इस वर्ष नहीं होने पर सिया समुदाय के लोगों ने मायूसी जाहिर करते हुए घरों में ही मजलिस की हुसैन की याद में दुआ मांगी एवं कर्बला पहुंचकर आलम को सजा कर रखा इस दौरान दर्जनों शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Shia community dismayed at Moharram
- दरअसल आपको बता दें कि जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में शिया समुदाय के द्वारा
- हर वर्ष मोहरम के अवसर पर ताजिए निकालकर जंजीरों से मातम किया जाता था
- एवं शिया समुदाय के द्वारा मजलिस कर हसन हुसैन की शहादत में कर्बला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था।
- इस बार क्षेत्र के गांव गंगेरू में शिया समुदाय के द्वारा कोरोना काल के चलते
- मोहर्रम के अवसर पर निकालने जाने वाला ताजिया का जुलूस सिया समुदाय के लोगों ने स्थगित कर दिया है…
- इस दौरान शिया समुदाय के लोगों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा दी गई
- गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार सिया समुदाय के लोग ताजिए का जुलूस नहीं निकालेंगे
- सिया समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही मजलिस कर कार्यक्रम का आयोजन कर हुसैन की शहादत में दुआ मांगी।
- इस दौरान क्षेत्र के गांव गंगेरू में डीएम शामली जसजीत कौर एवं एसपी शामली
- विनीत जायसवाल ने भी काफिले के साथ पहुंचकर कर्बला का सुरक्षा व्यवस्थाओं
- का जायजा लिया इस दौरान शिया समुदाय के धार्मिक स्थलों के बहार पीएसी बल भी तैनात रहा।
-
#Shia #community #dismayed #Moharram
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :