लखनऊ- आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर बोला हमला…

लखनऊ- आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर बोला हमला...

Aam Aadmi Party student wing attacked UP government Lucknow:- लखनऊ- आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर बोला हमला है।

Aam Aadmi Party student wing attacked UP government Lucknow:-

लखनऊ

आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की पीसी

छात्र विंग के स्टेट प्रेसिडेंट वंशराज दुबे की पीसी।

योगी जी जब सत्ता में आये तो नारा दिया था कि गुंडा राज खत्म करेगे।

यूपी के हालात है कि गुंडों अपराधियो का बोलबाला है।

ये बात भाजपा के विधायक कह रहे है।

आज प्रदेश में ब्राह्मण पर अत्याचार हो रहा है।

बिकरु कांड में एक नाबालिक का इन्काउन्टर किया गया।

खुशी दुबे नवविवाहिता जेल में सड़ रही है।

औरैया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गाजियाबाद में ब्राह्मणों की हत्याएं हुई है।

यूपी में ब्राह्मण व अन्य जातियों की हत्या की जा रही है।

यूपी में ब्राह्मण उत्पीड़न की बात सांसद संजय सिंह ने उठाई।

उसके बाद सांसद संजय के ऊपर मुकदमे दर्ज किए गए।

भाजपा की बी टीम बसपा भी आम आदमी पार्टी की सक्रियता से बौखला गई है।

आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठाते रहेगी।

हम लाठी डंडो से डरने वाले नही है हम उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।

AAP नेता संजय सिंह ने बसपा पर साधा निशाना

  • संजय सिंह ने रविवार को अपने एक ट्वीट के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती पर सवाल दागे हैं.
  • जिसमें उन्होंने यूपी के बलिया से बसपा रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह के दिए बयानों का जिक्र किया है.
  • उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बहन जी मैं आहत हूँ ब्राह्मणों की हत्या दलितों,पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाने पर योगी जी मुझे गालियाँ दें FIR करायें।
  • आपकी पार्टी उनके साथ मिलकर मुझे कीड़ा बोले मेरा क़सूर क्या है? क्या ब्राह्मणों और बहुजन समाज का मुद्दा उठाना गुनाह है? ”
  • दरअसल, संजय सिंह ने अपने ट्वीट में एक मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाया है।
  • .जिसमें लिखा है कि बसपा विधायक ने संजय सिंह के बारे में कहा कि इनकी सरकार दिल्ली में है।
  • लेकिन यहां होने वाले चुनाव के कारण ही संजय सिंह ने यूपी में दौड़ना शुरू किया है।
  • .बसपा विधायक के हवाले से लिखा गया कि संजय सिंह को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है।
  • और वो पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.इसलिए वो राजनीति कर रहे है।
  • .उन्हें राजनीति का कीड़ा कहा जा सकता है. आगे संजय सिंह के राज्यसभा से सांसद बनने का भी जिक्र किया गया है।

 

#Lucknow, #Aam Aadmi Party, #Student Wing, #State President, #UP Government,

Related Articles

Back to top button