लखनऊ : डीएनए टेस्टिंग के लिए कब्र खोद कर निकाला गया मासूम का शव…

लखनऊ : डीएनए टेस्टिंग के लिए कब्र खोद कर निकाला गया मासूम का शव...

body innocent and the sample taken from the grave for DNA testing : राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र के सरौसा गाँव में मृतक किशोरी के शव बदलने क़ा मामला कुछ दिन पूर्व सामने आया था

  • जिसमे शव दफन होने के बाद बीते दिन डीएम के आदेश के बाद
  • डीएनए टेस्टिंग के लिए शव को कब्र खोद कर बाहर निकाला गया और डीएनए का सैम्पल लिया गया।
  • बीते 22 अगस्त को थाना पारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरोसा में एक 12 वर्षीय बच्ची का
  • शव नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी
  • body innocent and the sample taken from the grave for DNA testing

  • मृतक बच्ची की मां का आरोप था की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है
  • जब की मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची की डूब कर मौत होने की पुष्टि हुई थी
  • मृतक बच्ची की मां की यह शिकायत थी की पोस्टमार्टम के बाद जो शव बच्ची का आया था वह मेरी बच्ची का नहीं है
  • और परिवारजनों ने डीएनए टेस्ट की मांग की थी
  • जिस पर जिला अधिकारी ने पीड़ित परिवार को संतुष्ट करने के उद्देश्य से
  • पीड़ित परिवार की मांग पर डीएनए टेस्ट की स्वीकृति दे दी।
  • स्वीकृति मिलने के बाद उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एसीपी मोहम्मद सैयद कासिम आबिदी
  • पारा थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में डॉ के पी सिंह ने सैंपल के तौर पर बच्ची के बाल और दांत लिए.
  • सभी आला अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लाश का विसरा लिया गया.
  •  #body #innocent #sample #DNA

 

Related Articles

Back to top button