बदायूं : यूरिया की खुलेआम चल रही है ओवर रेटिंग..
बदायूं : यूरिया की खुलेआम चल रही है ओवर रेटिंग..
Urea is openly rating over in badau : मामला जिला बदायूं के कस्बा उझानी राम कृषि विकास केंद्र संजरपुर बाईपास उझानी बदायूं का है दुकान के मालिक हैं
- राजीव यादव खुले में ₹266 का कट्टा ₹280 में बेच रहे हैं
- किसी भी अधिकारी का कोई डर नहीं है पिछले वर्ष भी ओवर रेटिंग में पकड़े गए थे
- कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने लाइसेंस निलंबित किया था माफी नामा देकर बोले कि एक चांस दे
- आगे से ऐसा कभी नहीं करेंगे कृषि अधिकारी ने लाइसेंस को वहाल कर दिया था
- इसके बावजूद भी नहीं माने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने दो दिन पहले 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए थे
- अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कोई भी दुकानदार ओवर रेट बेचता है या ब्लैक करता है
- उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
Urea is openly rating over in badau
- राजीव यादव यूरिया खाद का कट्टा 266 की जगह ₹280 का वेच रहे हैं
- तो डीएम कुमार प्रशांत व एसडीएम सदर पारसनाथ मोर्य ने तुरंत कृषि अधिकारी विनोद कुमार को अवगत कराया
- कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को दुकान पर भेज दिया
- अधिकारियों ने दुकान पर किसानों के बयान दर्ज किए किसानों ने बताया कि राजीव यादव ने ₹280 में यूरिया का कट्टा दिया है
- कृषि अधिकारी विनोद कुमार का कहना है
- हमने किसानों के बयान ले लिए हैं राजीव यादव पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
- अब देखना यह होगा कि पिछले वर्ष तो बचा दिया था अब क्या कार्रवाई करते हैं
- या फिर बचा दिया जाएगा बचाने के कारण ही ओवर रेटिंग होती है
- जब तक दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होगी यह भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा।
- #Urea #openly #rating #over #badau
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :