10वीं पास स्टूडेंट्स को इस राज्य की सरकार दे रही हैं 20 हजार रूपये, लेकिन होंगी ये शर्तें
असम सरकार ने एचए 10वीं कक्षा के 16,944 छात्रों को 20-20 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 20-20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह सम्मान राशि स्टूडेंट्स के खाते में 12-13 सितंबर को सीधे ट्रांसफर कर दी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले सरकार स्टूडेंट्स को लैपटॉप भी उपलब्ध करा चुकी है. अब स्टूडेंट्स को यह पैसे 12 -13 सितंबर तक मिल जायेंगें.
आपको बता दें कि असम बोर्ड ने कक्षा 10वीं अर्थात HSLC का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया था. इस साल HSLC {एचएसएलसी} परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों (66.93%) के मुकाबले लड़कियों (62.91%) के साथ 64.80 रहा. जबकि वर्ष 2019 में, कुल पास प्रतिशत 60.23 था. नलबाड़ी जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 78.73% रहा, जबकि धुबड़ी का पास प्रतिशत सबसे कम 44.20 फीसदी था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :