लखनऊ डबल मर्डर- पुलिस को मां बेटे की हत्या में नाबालिग बेटी पर शक, बेटी कुहू है नेशनल लेवल की शूटर

लखनऊ डबल मर्डर- पुलिस को मां बेटे की हत्या में नाबालिग बेटी पर शक, बेटी कुहू है नेशनल लेवल की शूटर

Lucknow Double Murder Police suspects minor daughter murder mother son:- यूपी की राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े हुए डबल मर्डर से पूरे शहर में दहशत का महौल है , दहशत इस लिए फैली है क्योंकि यह डबल मर्डर लखनऊ के सबसे वीवीआईपी सबसे बॉस और सबसे सुरक्षित इलाके में हुआ है जहां पर यह डबल मर्डर हुआ वहां से चंद कदमों की दूरी पर मुख्यमंत्री आवास है और इसी क्षेत्र में तमाम सरकार के मंत्री और अधिकारी रहते हैं या डबल मर्डर गौतम पल्ली के दिलकुशा रेलवे कॉलोनी में हुआ है।

Lucknow Double Murder Police suspects minor daughter murder mother son:-

लखनऊ में हुए डबल मर्डर से जुड़ी खबर।

पुलिस सूत्रों से मिली बड़ी खबर।

पुलिस को मां बेटे की हत्या में नाबालिक बेटी पर शक: सूत्र

बेटी कुहू है नेशनल लेवल की है शूटर।

घटना के डेढ़ घण्टे बाद पुलिस को दी गयी सूचना।

बेटी कुहू ने घटना के तुरंत बाद अपनी नानी को फोन कर बुलाया था।

पुलिस कर रही है बेटी कुहू से बातचीत।

पुलिस कुछ देर में ही कुहू को ले सकती है हिरासत में।

रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से चंद कदम की दूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे कालोनी में रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर की सूचना पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर हैं।

आरडी बाजपेई रेलवे के मीडिया सलाहकार भी हैं

लखनऊ में भारतीय रेलवे सेवा के बड़े अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई (आरडी) बाजपेई की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना राजधानी के अति सुरक्षित गौतम पल्ली इलाके में उनके सरकारी आवास पर हुई। इनके घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी है। इंडियन रेलवे सर्विसेज के बड़े अधिकारी आरडी बाजपेई रेलवे के मीडिया सलाहकार भी हैं। वह लखनऊ में डीआरएम भी रह चुके हैं।

वीआईपी इलाके गौतम पल्ली क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी

  • राजधानी के बेहद वीआईपी इलाके गौतम पल्ली क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी है।
  • रेलवे के अधिकारी (आईआरटीएस) आरडी बाजपेई की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
  • विवेकानंद मार्ग पर उनके सरकारी आवास में उनकी पत्नी तथा बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने लूट की घटना से इन्कार किया है

  • आरडी बाजपेई इस समय सदस्य रेलवे बोर्ड और नई दिल्ली में तैनात हैं।
  • उनकी पत्नी मालती तथा बेटे शरद का शव बिस्तर पर पड़ा था।
  • बेटी ने दोनों को लहूलुहान देखकर पुलिस को सूचना दी।
  • इस प्रकरण के बाद बेटी सदमे में है।
  • डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ पुलिस आयुक्त लखनऊ समेत बड़े अधिकारी मौके पर हैं।
  • पुलिस ने लूट की घटना से इन्कार किया है।
  • नौकरों से पूछताछ की जा रही है।
  • गौतम पल्ली थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सत्ता का बड़ा केंद्र माना जाता है।
  • यहां पर सीएम के साथ ही तमाम मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के साथ शासन के शीर्ष प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी रहते हैं।

Related Articles

Back to top button