गाजियाबाद : क्या कारण है जो यह एक साथ इतने परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गए…

गाजियाबाद : क्या कारण है जो यह एक साथ इतने परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गए...

forced to flee so many families together : गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत N ब्लॉक डुप्लेक्स कॉलोनी में कई परिवारों की घर के बाहर एक नोटिस लगाया गया है।

  • जिसमें स्पष्ट लिखा है कि एक व्यक्ति विशेष के कारण N ब्लॉक के कई परिवार पलायन कर रहे हैं
  • क्या कारण है जो यह एक साथ इतने परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गए ।
  • वहीं पर रहने वाले एक दबंग व्यक्ति पर आरोप लगाए जा रहे हैं
  • कि उसने पानी निकलने वाले नाले को बंद करके अपना घर बढ़ा लिया है
  • और उसके स्थान पर एक छोटी सी नाली निकाली गई है
  • जिसकी वजह से वहां पर बारिश के बाद जलभराव होता है

 

 forced to flee so many families together

  • और कभी-कभी स्थिति बहुत खराब हो जाती है
  • कॉलोनी में रहने वाले कई लोगों से बात की गई तो
  • उन्होंने बताया यहां पर कई सालों से समस्या है
  • और उसका कोई समाधान नहीं हो रहा हम लोगों ने शिकायत नगर निगम को दी थी
  • लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई वही कॉलोनी के रहने वाले राकेश कुमार से बात की
  • तो उन्होंने बताया की नाले की रास्तों पर मकान बनाने के कारण जलभराव होता है
  • और यही अगर खुला रास्ता हो तो कोई समस्या नहीं होगी और अगर अतिक्रमण की बात है तो सभी लोगों के अतिक्रमण से संबंधित जो भी कार्रवाई है वह की जाए हमको कोई दिक्कत नहीं है
  • कॉलोनी में रहने वाले सौरभ ने भी कहा कि कॉलोनी में यह समस्या बहुत पुरानी है
  • और एक परिवार पहले भी यहां से मकान खाली करके जा चुका है
  • और यही स्थिति रही तो हम सभी लोग यहां से पलायन कर जाएंगे हमने काफी प्रयास किया लेकिन कोई मेरी सुनवाई नहीं हो रही है
  • सौरभ का आरोप है के सामने वाला व्यक्ति नगर निगम से रिटायर है
  • और वही उनका लड़का किसी मीडिया हाउस में काम कर चुका है इसके कारण कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
  •  #forced #flee #families

Related Articles

Back to top button