कोरोना की दहशत में राजधानी लखनऊ

कोरोना  वायरस के संदिग्ध मरीज अब उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मिल रहे है, जिनकी रिपोर्ट्स अभी तक निगेटिव आई है, फिर भी लोग दहशत में विदेश जैसे की बैंकॉक, सिंगापुर, दुबई, अबुधाबी जाने से बच रहे हैं, रोजाना के 70 से 80 टिकट विदेश जाने के कैंसिल करवाए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस को लेकर राजधानी में भय का माहोल बुरी तरह से बना हुआ है, ऐसे में इन देशो में जाने वाली डायरेक्ट फ़्लइटो की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है, बता दें की गर्मियों की छुट्टियां मानाने के अलावा भी लोग बड़ी संख्या में अपने काम से दुबई, बैंकॉक जैसे देशो में जाते हैं.

आम दिनों में विदेश जाने वाली फ्लाइट की बुकिंग खुलते ही चालू हो जाती थी, और अब कोरोना के चलते लोग अपनी टिकट को कैंसिल करवाने में लगे है, की कही वहाँ जाने से वह कोरोना वायरस की चपेट में न जाए, हलाकि सऊदी सरकार की ओर से कोरोना के चलते टूरिस्ट वीज़ा, उमरा पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके निजी व  विदेश जाने वाले लोगो की संख्या में रोजाना एक हज़ार तक की कमी आई है.

कोरोना से अब एयरलाइन प्रशाशन भी काफी परेशान  नज़र आ रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button