सोते वक्त यदि आप भी खर्राटे की समस्या से हो गए हैं परेशान तो एक बार जरुर अपनाए ये टिप्स

खर्राटा लेकर सोने वाला इंसान खुद तो ज्यादा परेशान नहीं होता, परेशान तो वो होता है जो उसके बगल में सो रहा होता है। दिन भर की भाग दौड़ के बाद जब कोई चैन से सोने जाए, और ऐसे में किसी दूसरे का खर्राटा उसकी नींद को हराम करे तो परेशानी बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि इस परेशानी के कारण सोते वक्त हवा की नली संकरी हो जाती है। जो सांस लेने में बेरियर का काम करता है। जिसके चलते मुंह से आवाज निकलने लगती है। यह समस्या 40 साल की उम्र से ज्यादा लोगों में देखने को मिलती है। इसके पीछे का कारण शराब पीना और अधिक धूम्रपान करना है। इस कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है।
इस उपकरण में इस तरह के चुंबक का यूज होता है कंप्यूटर हार्ड ड्राइव और साइकिल के डायनेमों में इस्तेमाल होता है। यह उपकरण सांस की नली को खुला रखता है। आपको बता दें कि इस उपकरण का साइज पचास पैसे जितना बड़ा है। इसे सर्जरी द्वारा गले के हायोड बोन में फिट किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये बोन जीभ के ठीक नीचे गले में होती है।
इस सर्जरी को करने में एक घंटे का समय लगता है। सर्जरी के एक महीने बाद एक और चुंबक लगाया जाएगा। बाद में लगाया गया चुंबक पहले वाले लगाए चुंबक को आकर्षित करेगा।

Related Articles

Back to top button