झांसी- कोरोना का नही थम रहा कहर, मौत के शतक से एक कदम दूर झांसी…

झांसी- कोरोना का नही थम रहा कहर, मौत के शतक से एक कदम दूर झांसी...

Jhansi Corona havoc did not stop:- झांसी. कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना के झाँसी जिले मे शुक्रवार को कुल 3525 टेस्ट रिपोर्ट मे 93 पॉजिटिव पाये गये हैं। एक पॉजिटिव की ओर मौत मृतक संख्या 99 हुई । झांसी में कोरोना पॉजिटिव का कहर थमने का नाम नही ले रहा ।

Jhansi Corona havoc did not stop:-:-

  • पुलिस जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है।
  • थाना क्षेत्रों की पुलिस सड़कों पर बिना मास्क लगाए दुपहिया वाहन चालकों के वाहन नंबर एवं मोबाइल नंबर लेकर ऑनलाइन ₹3000 तक के चालान काट रही।
  • जिससे दुपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
  • अनलॉक चल रहा जिसमे कंटेंनमेंट जोन मे लॉकडाउन जारी है ।
  • जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील को अनदेखी कर रही है।
  • यही कारण है कि संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

अभी तक जिले में कुल 4223 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं

  • जिलाधिकारी आंद्रा बामसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3525 टेस्ट रिपोर्ट में 93 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • अभी तक जिले में कुल 4223 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं।
  • इनमें से 99 लोगों की मौत हो चुकी है ।
  • वही 3071 लोग अभी तक ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं।

कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है

  • वर्तमान में झाँसी के मेडिकल कॉलेज, अन्य स्थानों पर बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में एवं होम आइसोलेशन मे 772 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
  • जिला प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर चलने की अपील की जा रही है ।
  • हॉटस्पॉट एरियों में पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है।
  • इसके बाबजूद कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

#Jhansi, #havoc of Corona,

Related Articles

Back to top button