चीन के बाद इस देश में कोरोना का कहर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत में 29 संक्रमित
चीन के बाद इटली में Corona वायरस ने सबसे ज्यादा कहर मचाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इटली में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। आपको बता दें कि यूरोपीय देशों में इटली पहला ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस ने तबाही मचाई है।
जानकारी के मुताबिक, एहतियात के तौर पर इटली में सभी स्कूल और कॉलेजों को 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए इटली में लोगों से एक मीटर की दूरी बनाकर चलने और रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ समय के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। इटली में सिनेमा हॉल और थिएटर को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां तक कि देश में हाथ मिलाने और गले मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
बता दें कि चीन और इटली के बाद ईरान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ईरान में कोरोना वायरस के चलते अब तक कुल 92 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2,922 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है।
वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर फैली दहशत के बीच देश में एक ही दिन में 23 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें आगरा के एक ही परिवार के 6 लोगों सहित सात भारतीय नागरिक और इटली के 16 पर्यटक हैं। देश अब तक 29 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। बाकी 25 का इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर है।
नोएडा के स्कूलों से जिन बच्चों के सैंपल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच, संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाली सभी उड़ानों और यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग का फैसला किया है। इसके साथ ही जांच के लिए देश 19 नई लैब शुरू की जा रही हैं।
मंत्रियों के समूह की मीटिंग के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा की सरकार देश में राज्यों के साथ तालमेल बनाकर हर स्तर पर तैयारियां कर रही है। जिससे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से देश निपट सकें।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि ईरान में जो भी भारतीय वहां पर मौजूद हैं उनको सीधे रेस्क्यू करके भारत लाने के बजाय, वहीं पर उनका ट्रीटमेंट करके बाद में भारत लाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार ईरान सरकार के साथ तालमेल बना रही है। ईरान में भारत की तरफ से एक लैब का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 4 वैज्ञानिकों की टीम को ईरान भेजा गया है।
बता दें कि देश के भीतर राज्यों के साथ तालमेल करके केंद्र सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर दिन इंतजामों की समीक्षा कर रही है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में कोरोना वायरस के मुद्दे पर चर्चा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय में एक बड़ी मीटिंग स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ की। इस बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के साथ दिल्ली के तीनों एमसीडी के कमिश्नर और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और एम्स के डायरेक्टर रणदीप सिंह गुलेरिया भी मौजूद थे। इस बैठक में खासतौर से दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने जो इंतजाम कर रखे हैं। उनकी समीक्षा की गई। सरकार की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में 260 बेड अलग से रिजर्व रखे गए हैं। इसके साथ ही देश भर में कोरोनावायरस के सैंपल टेस्ट करने के लिए 34 लैब तैयार रखी गई हैं।
बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि देश के सभी 21 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग जाएगी। अभी तक एयरपोर्ट पर सिर्फ चुनिंदा देशों से आने वाले यात्रियों की ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अभी तक देश के 21 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 590000 से ज्यादा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है और इसके साथ ही नेपाल, बांग्लादेश और चीन से लगी सीमा पर भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है।
इसके अलावा पोर्ट पर भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। बॉर्डर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है। केंद्र सरकार ने बताया कि सरकार ना सिर्फ एयरपोर्ट पर बल्कि पोर्ट पर और सीमावर्ती इलाकों पर भी आवाजाही के दौरान स्क्रीनिंग कर रही है ताकि कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैलने का कोई खतरा ना रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :