बाराबंकी: जब दंगाई के सामने ठांय-ठांय करती रह गई बाराबंकी पुलिस..
बाराबंकी: जब दंगाई के सामने ठांय-ठांय करती रह गई बाराबंकी पुलिस..
Barabanki police continued to cool down rioters: यूपी के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को बेहद चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई हैं.
- बाराबंकी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस मॉक ड्रिल और दंगा नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कर रही थी.
- अलग-अलग तरह की गोलियां चलाने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
- इस दौरान मॉक ड्रिल में शामिल होने के लिए जिले भर के पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया था.
- कतार में चार पुलिसकर्मी अपनी-अपनी बंदूकें लेकर फायर करने की तैयारी में थे
- पहले और तीसरे पुलिसकर्मी ने फायर किया तो गोली ठीक निकली
- और दोनों ने राहत की सांस ली.
- लेकिन जब दूसरे और चौथे पुलिसकर्मी ने रबर बुलेट फायर की तो दोनों की फायर पहली बार मिस हुई.
Barabanki police continued to cool down rioters
- बाराबंकी पुलिस के लिए मुश्किल उस वक्त खड़ी हो गई जब तमाम कोशिशों के
- बावजूद रबर बुलेट की गोली दोबरा में भी फायर ही नहीं हुई
- और यह पूरी घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गई.
- जिसके चलते बाराबंकी पुलिस का यह मॉक ड्रिल कार्यक्रम चर्चा का विषय बन गया.
- सवाल उठ रहे हैं कि अगर पुलिस को किसी विरोध प्रदर्शन के दौरान यही आंसू गैस का गोला चलाना पड़ता तो क्या होता.
- वहीं बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि
- जब किसी विरोध प्रदर्शन में भीड़ उग्र हो जाती है
- तो वहां हमें संयमित बल का प्रयोग करना पड़ता है.
- हमारे पास लाठी के अलावा कुछ और उपकरण भी होते हैं.
- जिनसे हम भीड़ पर काबू पा सकते हैं. आज उसी की प्रक्टिस हो रही थी,
- जिसमें जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे.
- #Barabanki #police #continued
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :