बुलंदशहर- गौशाला के मुद्दे पर DM के बिगड़े बोल, BJP विधायक से कहा- चारा देना हमारा काम नही…
बुलंदशहर- गौशाला के मुद्दे पर DM के बिगड़े बोल, BJP विधायक से कहा- चारा देना हमारा काम नही...
Bulandshahr DM words Gaushala issue deteriorated told BJP MLA:- बुलंदशहर- गौशाला के मुद्दे पर DM के बिगड़े बोल, BJP विधायक से कहा- चारा देना हमारा काम नही…
Bulandshahr DM words Gaushala issue deteriorated told BJP MLA:-
बुलंदशहर
गौशाला के मुद्दे पर बिगड़े DM के बोल…
BJP विधायक से कहा-चारा देना हमारा काम नही।
विधायक ने DM से गायो के चारे के इंतेजाम को कहा था।
MLA से बोले DM- फालतू बात नही कीजिये।
हमे सरकार ने चारा डालने को रखा है क्या- DM।
क्या अब यही काम हमारे लिए बाकी है- DM।
गौशाला में अव्यवस्था के खिलाफ धरने पर विधायक।
रजिस्टर्ड गायों से कम गायें गौशाला में मिली।
गौशाला में गायों को खाने को चारा नही मिला।
योगी सरकार में गायों की जिम्मेदारी से DM का किनारा।
सरकारी योजना के तहत गायों का संरक्षण अनिवार्य।
ग्राम प्रधान, पशु चिकित्सक और ADO पंचायत के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज
- बीजेपी विधायके के धरने के दौरान ग्राम प्रधान, पशु चिकित्सक और ADO पंचायत के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज।
- वहीं शनिवार सुबह धरनास्थल पहुंचे बुलंदशहर के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और विधायक संजय शर्मा के बीच तीखी बहस।
- डीएम ने यहां तक कह दिया कि राज्य सरकार ने उन्हें चारा-पानी डालने के लिए नहीं भेजा है।
- यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राज्य सरकार ने उनको गोवंश को पानी-चारा डालने के लिए नहीं भेजा
- जानकारी के मुताबिक, जिला अधिकारी धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थे।
- वायरल वीडियो में डीएम यह कहते हुए सुने जा सकते हैं।
- कि राज्य सरकार ने उनको गोवंश को पानी-चारा डालने के लिए नहीं भेजा है।
- डीएम विधायक को फालतू बात न करने की नसीहत देते हुए चुप करा रहे हैं।
- मामले को लेकर बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने में पशु चिकित्सक डॉ. चंद्रजीत, ग्राम प्रधान नगला करन विकास राघव और औरंगाबाद ब्लॉक के वीडीओ पंचायत समिति के खिलाफ गायों की उचित देखभाल न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
- इस बीच गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि गायों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था न होने के कारण उसे हटा दिया गया था।
- आए दिन गाएं मरती थीं।
- उन्होंने दावा किया कि 37 गायों को गोशाला के अंदर अपने सामने दबा चुका है।
- इसे लेकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने कहा कि जब तक जिले की 154 गोशालाओं में रहने वाले गोवंश की उचित देखभाल के लिए रणनीति नहीं बन जाती,
- तब तक वह यहीं रहेंगे।
#Bulandshahr, #BJP MLA, #sat on strike,
#Bulandshahar, #DM, #BJP MLA,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :