दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिखा ये बदलाव, जानिए अपने महानगर का रेट
लगातार दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमतें आज (29 अगस्त) को थम गईं और सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। वहीं डीजल की कीमतें भी पिछले एक महीने से नहीं बढ़ाई गई हैं।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को 10 पैसे प्रति लीटर और शुक्रवार को 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.94 73.56
मुंबई 88.58 80.11
चेन्नै 84.91 78.86
कोलकाता 83.43 77.06
नोएडा 82.25 73.87
रांची 81.40 77.78
बेंगलरु 84.60 77.88
पटना 84.50 78.72
चंडीगढ़ 78.82 73.21
लखनऊ 82.14 73.77
बीते 13 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल की कीमत में पिछले 28 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। आज सरकारी तेल कंपनियोंने राहत दी और पेट्रोल या डीजल, किसी के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया। दिल्ली में आज पेट्रोल 81.94 और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जो कि कल के ही बराबर है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :