आजमगढ़- कांग्रेस ने दलित प्रधान और सूरज के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद और शोकपत्र सौंपा…

आजमगढ़- कांग्रेस ने दलित प्रधान और सूरज के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद और शोकपत्र सौंपा...

Azamgarh Congress provided financial assistance one lakh rupees family pradhan:- आजमगढ़. विगत दिनों तरवा थाना अंतर्गत वासगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या एवं पुलिस की गाड़ी से मृत सूरज के परिजनों को कांग्रेस ने एक-एक लाख रुपए आर्थिक मदद दी है।

Azamgarh Congress provided financial assistance one lakh rupees family pradhan

Azamgarh Congress provided financial assistance one lakh rupees family pradhan:-

शुक्रवार को दोनों पीडि़त परजिनों के घर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी द्वारा प्रेषित शोक पत्र एवं आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख रूपये लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद एवं आजमगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं संतोष कुमार बांसगांव पहुंचे।

आजमगढ़ प्रशासन ने पीड़ित परिवारो तक पहुचने मे काफी रोड़ा अटकाया

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद एवं आजमगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं संतोष कुमार ने सत्यमेव जयते की पत्नी मुन्नी देवी एवं सूरज के माता-पिता को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रियंका गांधी जी द्वारा प्रेषित शोकपत्र सौंपा।
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि सरकार के इसारे पर आजमगढ़ प्रशासन ने पीड़ित परिवारो तक पहुचने मे काफी रोड़ा अटकाया।

कांग्रेसी तानाशाह सरकार से डरने वाले नहीं

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजयकुमार लल्लू विधायक सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को सर्किट हाउस में नजरबंद कर लिया गया था।
  • उसके बावजूद हमलोग शोकपत्र एवं एक एक लाख रूपये की सहायता राशि लेकर पीड़ित परिजनो से मिले ।
  • और उन्हे एक-एक लाख की सहायता राशि और शोकपत्र सौंपा।
  • कांग्रेसी तानाशाह सरकार से डरने वाले नहीं कांग्रेस हमेशा पीड़ितो के साथ खड़ी रहेगी।
  • इसके साथ उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को हर तरह की कानूनी सहायता उपलब्ध करायेगी।
  • इस मौके पर बेलाल अहमद एडवोकेट, राजबली राम, निर्मला भारती, अमर बहादुर यादव, मंजीत यादव, देव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

#Azamgarh, #Dalit head, #Suraj, #Congress, #financial help,

Related Articles

Back to top button