चेहरे पर फेसवॉश का उपयोग करने से पहले एक बार जरुर जान ले कुछ ख़ास बातें
चेहरे से डस्ट, ऑयल को रिमूव करने के लिए आप फेसवॉश का यूज करती हैं। लेकिन कई बार इसके बाद भी स्किन क्लीन, ऑयल फ्री नजर नहीं आती है। ऐसा फेस वॉश का राइट मैथड फॉलो न करने से होता है।
दिनभर की भाग-दौड़ और थकान के बाद जब आप शाम को घर आती हैं तो चेहरे पर डस्ट की परत जमी होती है।चेहरे पर फेसवॉश उपयोग करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से गिला कर ले और उसके बाद चेहरे पर फेसवॉश का उपयोग करे। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें की चेहरे को कभी भी गर्म या गुनगुने पानी से न धोएं।
वहीं फेसवॉश के बाद आप अपने चेहरे पर क्लींज़र का उपयोग करती है उसका चुनाव सही से करे। क्योंकि चेहरे पर गलत तरीके से क्लींज़र करने से आपके चेहरे का PH लेवल पूर्ण्तः कम हो सकता है जो कि चेहरे की लिए नुकसानदेह होता है।
क्लींज़र के रूप में आप नेचुरल क्लीन्ज़र का उपयोग कर सकती है।चेहरे पर फेसवॉश करने से पहले अगर आपके फेस पर मेकअप है तो उसे एक कॉटन से पूर्ण्तः साफ कर ले और उसके बाद फेसवॉश का इस्तेमाल करे।
स्किन ज्यादा ऑयली भी नजर आती है। इसे दूर करने के लिए आप चेहरे को साफ करती हैं, फेस को वॉश करती हैं। इसके लिए किसी भी फेसवॉश या साबुन से आप चेहरा धो लेती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :