मोंटी पनेसर ने धोनी के साथ अपनी पुरानी यादों को लेकर कहा, “टीम इंडिया को हिंदी भाषा में…”
इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेले अपने समय को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे जब वो इंग्लैंड से खेलते थे तो धोनी टीम इंडिया को हिंदी भाषा में टिप्स देते थे।
उन्हें लगता था मुझे हिंदी नहीं आती है लेकिन मैं जान बुझकर अनजान बनता था जिससे धोनी को ये ना लगे कि मैं उनकी सारे बातें समझ रहा हूँ। इस तरह उनके ट्रिक्स का पता चलता था।
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा है कि मैदान पर खेलते हुए एमएस धोनी अक्सर अपने गेंदबाजों को एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी करने का निर्देश देते थे.
उनका कहना है कि अक्सर उनके निर्देश हिंदी में हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि वह धोनी के शब्दों को समझ जाते थे, क्योंकि वह धाराप्रवाह हिंदी और पंजाबी बोलते हैं.मोंटी पनेसर का कहना है कि मैदान पर अक्सर विकेट लेने की रणनीतियों और क्षेत्र के सेट अप को विकसित करने की कोशिश करते थे.
इसके साथ ही विपक्षी टीम के खिलाड़ी को भांप कर अक्सर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाज को एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी करने के लिए कहते थे. उनका कहना है कि धोनी अक्सर अपने स्पिन गेंदबाजों को एक निश्चित लाइन गेंदबाज़ी करने की सलाह देते थे जिसके परिणामस्वरूप अक्सर भारत को विकेट मिलते रहते थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :