चंदौली: लुट का अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार

चंदौली: लुट का अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार

Loot accused arrested along with Tamanche : ये खबर चंदौली की हैं।

यहां बलुआ थाना अन्तर्गत मोहरगंज चौकी के समीप गैस सिलेंडर की गाडी ड्राइवर से हुई  लुट का पुलिस ने खुलासा कर दिया।

  • वही एक अभियुक्त को 315बोर के तमंचा एक जिन्दा कारतूस व लुट के 7400 रूपये के साथ पकडे जाने की भी बात स्वीकार की है।

Loot accused arrested along with Tamanche

  • पुलिस के अनुसार विपिन सिंह निवासी खरखोलिया धानापुर थाना अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैस सिलेंडर
  • के गाडी ड्राइवर को बिना नं की गाडी सीटी 100 से रोक कर 47600 रू लुट लिया था।
  • जिसकी सुराग कसी में पुलिस पहले से लगी थी।
  • इसी बीच बजरिये मुखबिर सुचना मिली की घटना का एक अभियुक्त भलेहटा नहर से मुगलसराय जा रहा है।
  • पुलिस ने जाल बिछाते हुए चेंकिग करना शुरू किया।
  • इसी बीच दो अभियुक्त भलेहटा नहर से आते दिखे निशान देही पर जब पुलिस पकडने दौडी तो दोनो भागने लगे।
  • पुलिस ने दौडा कर विपिन को पकड लिया जिस पर पहले से ही 7मुकदमे दर्ज है।वही दुसरा भागने में कामयाब रहा।
  • पुलिस का कहना है कि उसने अभियुक्त 392के अन्तर्गत जेल भेज दिया।
  •  बता दें, पुलिस फिलहाल बाकी दो साथियों की तलाश कर रही है।
  • #Loot #accused #arrested #Tamanche

Related Articles

Back to top button