ये लक्षण करते हैं ब्रेस्ट कैंसर की और इशारा
अधिकतर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ जाती हैं। यह कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यूज से बनती है। ब्रेस्ट के सेल्स से शुरू होकर कैंसर ब्रेस्ट आसपास के फैल जाता है। आप सोच रहे होंगे कि ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है आप को बता दे की यह रोग सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता बल्कि ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में भी होता है। अधिकतर यह महिलाओं में ही पाया जाता है। यह हार्मोन्स की वजह से होता है।
आइए जानते हैं इसक शुरुआती लक्षणः
- ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द होना।
- ब्रेस्ट में सूजन।
- गिलटी का आना।
- निप्पल से डिसचार्ज ।
- निप्पल्स का अंदर की ओर धंसना।
- ब्रेस्ट की स्किन या निप्पल लाल रंग का हो जाना है।
- ब्रेस्ट में निप्पल के पास या कहीं भी लंप होना।
- अंडर आर्म के पास लंप का होना।
- ब्रेस्ट साइज का बड़ा होना ।
- निप्लस से खून का आना।
- निप्पल्स की थिकनेस में बदलाव।
- ब्रेस्ट के आसपास की हड्डियों में दर्द का होना।
अगर इसमें से कोई भी लक्षण आपको लगता है तो तुरंत डॉक्टर से राय लें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :