JEE MAIN 2020 : आवेदन के लिए बस 2 दिन शेष,यहाँ से करे अप्लाई

JEE Mains 2020 का  आवेदन करने के लिए बस 2 दिन बचे है, आवेदन की सभी प्रक्रिया 2 दिन में बंद हो जाएगी , दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 6 मार्च को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगी। ऐसे में जिन कैंड्डीटे्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं।

Jee-main-2020

अप्रैल 2020 में होने वाले JEE Main Exam 2020 के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च को जारी करेगी। इसके बाद एग्जाम अप्रैल के महीने में 5,7,8,9 और 11 तारीख के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं जेईई मेन के एंट्रेंस JEE Main Result 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : तेज हवाओं के साथ बदला राजधानी का मौसम, कई इलाकों में शुरू हुई बारिश

 ऐसे करें अप्लाई

  • आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर jeemain.nic.in जाएं
  • होमपेज पर JEE Main April 2020 पर क्‍ल‍िक करें
  • रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्‍ल‍िक कर एप्‍लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्र‍िया पूरी करें
  • JEE main 2020 April एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें
  • फॉर्म भरने के बाद फीस का प्रिंट आउट लेकर रख लें
  • अब फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें

Related Articles

Back to top button