सुल्तानपुर : यूपी में दम तोड़ती कानून व्यवस्था और किसानों की अव्यवस्था पर गरजे सपाई, जमकर की सरकार विरोधी नारेबाजी
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते सपाई, उपजिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा
यूपी के सुल्तानपुर में आज सपाइयों ने प्रदेश की ख़राब कानून व्यवस्था और किसानों को खाद की समस्या सहित कई मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर को सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वही सपाइयों का कहना था कि प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरीके से फेल है। पत्रकार की हत्या हो रही है, बलात्कार और लूट की घटना तो आम बात हो गई है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। प्रदेश की सरकार हर मुद्दे पर फेल नजर आ रही है। अब सपाई इसको बर्दाश्त नहीं करेगा, और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :