सोने की कीमत में बड़ा उछाल,चाँदी के रेट भी भागे ऊपर

बुधवार:  डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी का कमजोर पड़ना और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में अप्रत्‍याशित कटौती से सोने की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखा गया है । दिल्‍ली में सोने की कीमत 1,155 रुपये बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है वहीं चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया और यह 1,198 रुपये बढ़कर 47,729 रुपये प्रति किलो हो गई, मंगलवार को सोना 43,228 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था

ये भी पढ़े :CRYPTO CURRENCY को ले कर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट  तपन पटेल ने बताया की  ‘रुपये में लगातार गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,155 रुपये चढ़ गया, दिन के कारोबार के दौरान भारतीय मु्द्रा डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।’

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने का भाव सपाट होकर 1,638 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी की कीमत 17.17 डॉलर प्रति औंस रही।
तपन पटेल ने कहा कि कोरोनोवायरस के प्रभाव से सुस्त अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में 0.50 फीसद की अप्रत्‍याशित कटौती से गोल्ड के दाम बढ़े।

सोने के बिस्कुट भी इतनी ही तेजी के साथ 44700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। 8 ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपए की बढ़त में 31500 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button