अब बिन छूए भी बजा सकेंगे मंदिर की घंटी, UP के अतुल जैन ने किया अविष्कार

अब बिन छूए भी बजा सकेंगे मंदिर की घंटी, UP के अतुल जैन ने किया अविष्कार

without touching temple bell played : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के अतुल जैन के चर्चे आज चारों तरफ हो रहे है

  • कोरोना काल मे हापुड़ के रहने वाले अतुल जैन ने एक घंटी का अविष्कार किया
  • जिसे एक सेंसर के मदद से बिना हाथ लगाए ही बजाया जा सकता है
  • श्री महावीर हनुमान मंदिर में अतुल जैन ने इस घण्टी को लगाया है ।

 without touching temple bell played

  • कोरोना काल में बंदिशें भले ही हट रही हैं, लेकिन सावधानी भी बहुत ही जरूरी  है ।
  • कोरोना वाइरस से थोड़ी राहत के बाद  मंदिरों में भी अब श्रद्धालु की भीड़ आने लगी है
  • लोग शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिर में भगवान के दर्शन कर रहे हैं,
  • थोड़ी सी लापरवाही ही श्रद्धालुओं पर भारी पड़ सकती है
  • अतुल जैन ने मंदिर की घंटी से फैल सकने वाले संक्रमण से बचाव का समाधान खोज निकाला।
  • अतुल जैन ने बिना छूए बजने वाली घंटी तैयार की है,
  • इस घंटी को चंडी रोड स्थित श्री महावीर हनुमान मंदिर में लगाया गया है
  • सेंसर के लेस ये घण्टी हाथ का इशारा मिलते ही बजने लगती है
  • हापुड़ के मोहल्ला चायकमाल निवासी अतुल जैन मात्र 10वीं पास हैं
  • और विदेशों में   लगने वाली प्रदर्शनियों में माल बेचते हैं।
  • समाज सेवा के कार्यो में भी अतुल जैन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं
  • अतुल बताते हैं कि कोरोना महामारी के बाद मंदिरों को जब खोला गया
  • तो मंदिर की घण्टी से श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण न हो कपड़ा लपेट दिया गया
  •   अतुल ने बताया बिना घंटा बजाए मंदिरों में शांति नहीं मिलती थी
  • और लॉक डाउन में अतुल जैन इस काम मे लग गए
  • एक-एक सामान को इकट्ठा किया डेढ़ महीने की मेहनत
  • करीब 12 हजार की लागत से अतुल जैन ने यह अविष्कार कर दिया अब लोग मंदिर में आते हैं
  • और बिना छुए ही घंटी को बजाते हैं और धर्म लाभ लेते हैं ।
  • बनाई गई इस घंटी को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है
  • अतुल ने बताया के दिल्ली व बरेली के दो मंदिरों में भी मेरे द्वारा इसी तरह की घण्टी लगाई गई है

Related Articles

Back to top button