झांसी- भारी बारिश के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी भरने से दहशत का माहौल…

झांसी- भारी बारिश के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी भरने से दहशत का माहौल...

Jhansi heavy rains water filled homes village atmosphere panic:- झांसी जिले के तहसील मऊरानीपुर में इंद्र भगवान की कृपा से पूरी रात्रि वर्षा होने से नदी नाले लबालब भरे।

Jhansi heavy rains water filled homes village atmosphere panic:-

झांसी जिले के अंतर्गत तहसील मऊरानीपुर के ग्राम लुहरगांव में भारी बारिश होने के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी लबालब भरा हुआ है। पानी मकानों की दीवाले फाड़ कर पानी की निकासी की गई है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गरीब और बेसहारा लोगों का लाखों का नुकसान गरीब के मकानों का खाने-पीने की सामग्री सभी पानी के तेज बहाव से बह गई है।‌ किसी का जेवर तो किसी के पैसे तो किसी का अनाज पूरे गांव के मकान पानी से नदी नाले का घर लबालब भरे हुए हैं। प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।

मऊरानीपुर नगर के मध्य से बह रही सुखनई नदी ओवरफ्लो हो गई। जिसमें नदी किनारे बने मकान दुकानों में पानी घुस जाने से लोगों का सामान बर्बाद हो गया। गुमटी ठेले वाहन तैरते नजर आए। ग्राम लोहार गांव में नहर फूटने से गांव में पानी घुसा । कच्चे मकान धराशाई हो गयं। ग्राम नवादा में पानी भरने से कई मकान गिरे । पेड़ जड़ से उखड़ गयं। झांसी मऊरानीपुर निर्माणाधीन हाईवे पर बंगला के पास सड़क पर पानी भरने से रात भर जाम लगा रहा।

जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया

  • रात भर जमकर बरसात हुई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
  • पुलिस को सूचना मिलने पर मुख्य पुल से बह रहे पानी को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरती।
  • पुल के दोनों ओर पुलिस लगाकर लोगों को जाने से रोका ।
  • सुबह 8:00 बजे जब बरसात रुकी तो लोगों ने राहत की सांस ली ।
  • नदियों का जलस्तर घटने लगा।
  • ग्रामों में मकान गिरने की सूचना मिलने पर प्रशासन सक्रिय दिखा।
  • प्रशासन ग्रामों की ओर राहत कार्य के लिये दौड़ पड़ा।

Related Articles

Back to top button