भारत में लांच हुए Nokia के ये दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स व मूल्य

HMD Global ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Nokia 5.3 और Nokia C3 भारतीय बाजार में उतारा है. नोकिया सी 3 को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने दो फीचर Nokia 125 और Nokia 150 फोन भी लॉन्च किए हैं.

वहीं बात की जाए नोकिया के दूसरे फोन Nokia C3 की तो इसके 2 जीबी रैम + 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 17 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों ही फोन्स एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आएंगे।

नोकिया 5.3 के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 15,499 रुपये तक तय किए गए हैं. इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें स्यान, सैंड और चारकोल कलर शामिल हैं. ये फोन आप एक सितंबर से खरीद सकते हैं. इस फोन को आज से प्री- बुक किया जा सकता है.

Nokia C3 में 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में Unisoc sc9863a प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया का ये फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है. फोन का डाइमेंशन 159.6 x 77 x 8.69 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है. हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल सिम सपॉर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

Related Articles

Back to top button