बलरामपुर : आतंकी मुस्तकीम के गांव में 4 दिन पसरा सन्नाटा
बलरामपुर : आतंकी मुस्तकीम के गांव में 4 दिन पसरा सन्नाटा
silence in terrorist village of Mustakim: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रॉविंस (आइएसकेपी) के आतंकी मुहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ यूसुफ के दो और साथी होने की आशंका जताई जा रही है।
स्पेशल सेल को शक है कि मुस्तकीम के पकड़े जाने पर दोनों फरार हो गए हैं।
silence in terrorist village of Mustakim
- आतंकी के पकड़े जाने के 4 दिन बीत जाने के बाद भी बढ़या भैंसाहि गाँव मे सन्नाटा पसरा है
- एवं गमसीन माहौल छाया हुआ है
- गांव के लोग कैमरे के सामने आने से डर रहे है किसी को देखते ही ग्रामीण आनन फानन में घरो में घुस जाते है
- परिजनों के अनुसार कक्षा 9 फेल मुस्तकीम यू ही नही आतंकी बना हमेशा
- मोबाइल पर बिजी रहने वाला मुस्तकीम बिदेश में बैठे ISIS के आकाओं के जरिए एक खूंखार आतंकी बना
- प्रशासन ने बाहर न निकलने की चेतावनी दी इसीलिए पुरे गांव में सन्नटा जैसा माहौल बना हुआ है
- गांव की महिला बता रही हैं 3 महीने पहले मुस्लिम क्रबिस्तान व गांव के बगीचे में बहुत तेज बम धमाका हुआ था
- जिसका बहुत तेज आवाज गांव में सुनाई दिया था
- लेकिन आतंकी मुस्तकीम पर किसी ने शक नही किया आतंकी गांव किसी से मतलब नहीं रखता
- उसका दुनिया अलग ही रहता था लेकिन 02साल से ISIS आतंकी मुस्तकीम भारत को दहलाने की साज़िश रच रहा था
- लेकिन बलरामपुर LIU,SOG,क्राइम ब्रांच को कानो कान तक भनक नही लगी
- अभी तक आतंकी के संपर्क में आए 10 विदेशी नंबर व व 17 लोग सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ चुके है
- तथा सभी लोगों को उनके ठिकानों से उठाकर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ व छापेमारी में लगी हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :