गाजीपुर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के हाथों से मेधावी आकांक्षा के लिए भिजवाया लैपटॉप

गाजीपुर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के हाथों से मेधावी आकांक्षा के लिए भिजवाया लैपटॉप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड के एग्जाम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के दुल्लहपुर क्षेत्र स्थित सोनहर ओडराई की रहने वाली और मेधावी आकांक्षा यादव की हौसला अफजाई करते हुए जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के हाथों से लैपटॉप भेजवाया।

जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव मेधावी छात्रा आकांक्षा यादव के घर पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सौगात सौंपते हुए उनका बधाई संदेश दिया। जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामधारी यादव भी इस मौके पर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के साथ मौजूद रहे।

जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप मुहैया कराना प्राथमिकता में रहा है. आज के कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है।

  • गरीब छात्रों के लिए टेबलेट लैपटॉप खरीद पाना मुश्किल होता है.
  • जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती।
  • जिसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्र-छात्राओं में लैपटॉप का वितरण प्रमुखता से कराया।
  • ताकि गांव गिराव के छात्र छात्राओं को भी आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सके।
  • आपके बता दें कि आकांक्षा यादव ने जनपद में यूपी बोर्ड के 12वी केे एग्जाम में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया।
  • जब इसकी सूचना सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली।
  • तब उन्होंने अपनी तरफ से सौगात स्वरूप लैपटॉप भिजवाया है।
  • सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम भले ही सरकार में न हो.
  • लेकिन छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर हर संभव मदद मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए करने से पीछे नहीं हटेंगे।
  • समाजवादी पार्टी छात्रों नौजवानों किसानों बेरोजगारों के साथ खड़ी है और आगे भी साथ रहेगी।

Related Articles

Back to top button