लखनऊ : निजी स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई बस फीस के लिए…

लखनऊ : कोरोना संकट के बीच स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन तो शुरू हो गई, लेकिन अभिभावकों को व्यापार, नौकरी में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसका सामना बच्चे भी कर रहे हैं। स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के बने हुए ग्रुप में से फीस न जमा होने वाले बच्चों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। यह सिलसिला अधिकांश स्कूलों में पिछले तीन माह से चल रहा है।

  • राजधानी में शुरू हुआ यह सिलसिला अब राजाजीपुरम के जेंट जोसेफ इण्टर कालेज का हैं.
  • इसे लेकर लगातार अभिभावकों की शिकायतें आ रही हैं।
  • बताया जा रहा है कि फीस जमा न होने के कारण स्कूल बच्चों को ग्रुप से बाहर कर रहा हैं.
  • तो शिक्षिकाएं ऑनलाइन टीचिंग के दौरान फीस जमा न होने वाले बच्चों के सवालों पर रिस्पांस नहीं देती हैं।
  • अभिभावक और बच्चो दोनों इस समस्या को लेकर तनाव में हैं।
  • कोरोना संकट काल में फीस देने के लिए पर्याप्त धनराशि अभी तक कुछ अभिभावक जुटा नहीं पाए हैं।

फीस जमा होने के बाद ही पढ़ाई शुरू करने की बात

  • राजधानी में कुछ स्कूलों को लेकर ऐसे मामले सामने आए हैं.
  • जहां फीस जमा नहीं होने पर स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए गए ग्रुपों को बंद कर अभिभावकों को मैसेज भेज दिए हैं।
  • फीस जमा होने के बाद ही पढ़ाई शुरू करने की बात कही है।
  • इससे परेशान अभिभावकों ने इसकी शिकायत डीएम, शिक्षा विभाग और मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
  • अभिभावकों ने बताया कि फीस जमा कराने के लिए स्कूलों द्वारा लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं।
  • लॉकडाउन के दौरान मार्च से जुलाई तक की फीस जमा कराने के लिए कहा।
  • अभिभावकों ने असमर्थता जताई तो स्कूल प्रबंधन ने 20 प्रतिशत छूट देने का वादा भी किया,
  • लेकिन इसके बाद भी फीस जमा नहीं हो सकी।
  • ऐसे में राजाजीपुरम के जेंट जोसेफ इण्टर कालेज स्कूल ने बच्चें की पढ़ाई बंद करते हुए ऑनलाइन ग्रुप भी बंद कर दिए।

सरकार के निर्देश कि बच्चों की पढ़ाई बंद न होने पाए

  • जब की सरकार का आदेश हैं किसी भी दशा में बच्चों की पढाई बंद न की जाए।
  • मोती झील निवासी एकल अभिभावक सरिता सिंह ने बताया उनका बेटा विगत 7 वर्षो से  राजाजीपुरम के जेंट जोसेफ इण्टर कालेज में पढाई कर रहा है
  • इस समय वह कक्षा 7 का छात्र हैं
  • अप्रैल माह तक उनकी पूरी फीस जमा थी
  • फिर भी लगातार उन पर फीस जमा करने का दबाव स्कूल बनाये था
  • उन्होंने आगे की फीस जल्द जमा करने की बात भी कही
  • किन्तु फीस न जमा कर पाने पर दो दिन पहले उनके बेटे की पढ़ाई बंद करते हुए ऑनलाइन ग्रुप भी बंद कर दिए।
  • वहीँ अभिभावक रेनू, पूजा, सुनीता, बंटी, सर्वेश और छाया आदि का कहना है कि कामकाज और व्यापार सब प्रभावित है।
  • तीन महीने स्कूल बंद रहे।
  • जब स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं
  • तो वह ट्यूशन फीस लेने की बात कर रहे हैं
  • लेकिन स्कूल प्रबंधन मार्च से अब तक ट्यूशन फीस के साथ अन्य शुल्क भी जमा कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

निजी स्कूलों पर सरकार का भी अंकुश नहीं

वहीँ अभिभावक संघ के अध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव ने कहा आज जो भी बड़े निजी स्कूल, कालेज, इंजिनयरिंग कालेज, मेडिकल कालेज चल रहे हैं, वह विधायक, एमएलसी, सांसद के हैं, या उनके रिश्तेदारों के हैं इस सूरत में सरकार इन निजी शिक्षण संस्थानों पर किसी तरह का अंकुश लगाने से कतराती हैं, उन्होंने कहा हमने जिला प्रशासन के माध्यम से लाकडाउन के पीरियड में सरकार द्वारा फीस तय किये जाने की मांग भी की हैं, किन्तु अभी तक कार्यवाहीं शून्य हैं।

Related Articles

Back to top button