यूपी : 20 पीएसी जवानों सहित 81 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित, 9 की मौत

The UP Khabar 

जहाँ पूरा देश Coronavirus के भय से उबर नहीं पा रहा है वहीँ यूपी में साथ-साथ swine flu का कहर फिर से बन रहा है. जी हाँ ताज़ा मामला यूपी के मेरठ से सामने आ रहा है. ज़िले में फ्लू का कहर अभी भी बना हुआ है. मेरठ में अभी तक स्वाइन फ्लू के 81 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

  • 81 पॉजिटिव रोगियों की मेरठ में स्वाइन फ्लू की जांच कराई गयी.
  • मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने इस बात की जानकारी दी.
  • आपको बता दें इनमें से 20 जवान पीएसी के हैं.

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने कहा, ” अब तक ज़िले में 20 पीएसी जवानों सहित 81 अन्य रोगी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • राहत की बात ये आ रही है कि 11 पीएसी जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
  • और जल्द ही अन्य 9 पीएसी जवानों को 5 दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी.
  • आपको बता दें कि अब तक 387 लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की जा चुकी है.
  • राज्य प्रशासन ने इसकी जांच के लिए एक टीम भी घोषित की है.
  •  29 फरवरी को उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की एक टीम ने स्वाइन फ्लू के मामलों को देखते हुए ज़िले का दौरा भी किया था.
  • टीम के एक अधिकारी डॉक्टर एचके अग्रवाल ने बताया कि, “स्वाइन फ्लू के मामलों को देखते हुए यहां पर हमारी टीम सर्वे करने पहुंची है.
  • यहां दवाओं की कोई कमी नहीं है.
  • हम यहां अन्य अस्पतालों का भी सर्वे करेंगे.”
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के डर के बाद अब स्वाइन फ्लू का डर और कहर बढ़ रहा है.
  • इस बीमारी से मरने वालों की संख्या राज्य में  नौ हो गई है.
  • छह अकेले मेरठ से हैं.

https://theupkhabar.com/2796/corona-virus-tell-your-children-this-way-to-avoid-them

Related Articles

Back to top button