लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश- खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगे रासुका !

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश- खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगे रासुका !

Strict instructions CM Yogi Adityanath :- लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को समय से खाद मिलती रहे तथा खाद की कालाबाजारी न होने पाए। यदि कहीं भी खाद की कालाबाजारी हो तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ एन0एस0ए0 के तहत कार्यवाही की जाए।

Strict instructions CM Yogi Adityanath :-

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खाद और अन्य फसल संबंधी जरूरी चीजों की कालाबाजारी पर रोक जरूरी है। इस साल मॉनसून की शुरुआत जल्द होने के कारण इन सबसे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समय कम मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोविड, अनलॉक-3 और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक किसान को उसकी जरूरत के अनुसार समय से खाद प्राप्त हो। खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार काफी सख्ती से पेश आएगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध तुरंत एनएसए के अंतर्गत भी कार्रवाई करने में बिलंब न हो।

कालाबाजारी को लेकर लगातार हमलावर था विपक्ष

  • गौरतलब है विपक्ष की ओर से खाद की कालाबाजारी की लेकर सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा था,
  • कुछ दिन पूर्व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा था कि प्रदेश में कहीं भी यूरिया की कमी नहीं है।
  • किसान अपनी जरूरत के हिसाब से यूरिया खरीद सकते हैं।
  • शाही ने कहा था कि, प्रदेश में उर्वरक की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कृषिमंत्री ने कहा सरकार है बेहद सख्त

  • कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 18 जोन में कृषि विभाग की तरफ से दो दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया गया,
  • जिसमें 3119 उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 653 नमूने लिए गए।
  • 247 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया।
  • 158 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित व 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए।
  • 94 विक्रेताओं को चेतावनी दी गई।
  • 15 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर बिक्री प्रतिबंधित की गई।
  • छह प्रतिष्ठान सील किए गए। दो विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
  • यूरिया के साथ टैगिग के आरोप में सात के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

किसानों को खाद भंडारण की आवश्यकता नहीं – कृषिमंत्री

  • उन्होंने कहा कि अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के 19 अधिकारियों को भी दो-दो जनपद आवंटित कर निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
  • उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया का भंडारण करने की आवश्यकता नहीं है।
  • प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने देगी।
  • सरकार जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही है।
  • सहकारिता क्षेत्र में दो लाख मीट्रिक टन यूरिया का स्टाक उपलब्ध है।
  • जिन जनपदों में यूरिया की मांग बढ़ गई है।
  • वहां पर 50 फीसद तक यूरिया अवमुक्त करते हुए।
  • साधन सहकारी समितियों पर भेजकर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button