सिद्धार्थनगर: पक्की सड़कें गड्ढों में हो गई तब्दील, बढ़ रह हैं हादसे
सिद्धार्थनगर: पक्की सड़कें गड्ढों में हो गई तब्दील, बढ़ रह हैं हादसे
Paved roads turned into pits : सिद्धार्थनगर सरकार ने कच्चे रास्तों को पक्का करने की बहुत सी घोषणाएं की हुई हैं।
- जिन पर विभागीय अधिकारी काम करने का दावा करते हैं।
- जो सड़कें पहले से ही पक्की हैं और गड्ढों में तब्दील हो रही है
- उनकी तरफ न तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान जा रहा है
- न ही विभाग के कार्यालयों में बैठे उच्च अधिकारियों का सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट विभागों में आता है।
Paved roads turned into pits
- सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है यह बजट मात्र कागजों में ही पूरा हो रहा है
- तथा सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान भी दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।
- लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते बर्डपुर- चिल्हिया रोड इस रास्ते पर आप को गड्ढे गड्ढे दिखाई देंगे
- और वह भी छोटे-छोटे नहीं बड़े-बड़े गड्ढे जिनमें अगर आदमी साइकिल या बाइक से गिरता है
- चार पहिया वाहन इन बड़े-बड़े गड्ढो में बुरी तरह से फस जाते हैं
- जिन्हें लोग धक्का मार कर या किसी वाहन की मदद से बाहर निकलते हैं।
- इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है।
- यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है।
- सड़क पर गड्ढे होने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
- इस रोड की चौड़ाई भी कम है, ऐसे में दो वाहनों का एक साथ निकलना दुर्घटना को न्यौता देना जैसा ही है।
- विभागीय अधिकारियों ने उक्त सड़क के गड्ढे को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं।
- इस रोड से रोजाना सैकड़ों हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं।
- सड़क पर गड्ढे व्याप्त होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
- विभाग को जनहित में जल्द से जल्द गड्ढे भरवाने चाहिए,
- जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।
- सड़क के गड्ढों को भरने के साथ-साथ सड़क को चौड़ा भी किया जाना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :