लखनऊ- शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को गोली मार खुद की कनपटी को उड़ाया…

लखनऊ- शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को गोली मार खुद की कनपटी को उड़ाया...

Drunken husband shoots wife Lucknow :- लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 2 बजे एक शख्स ने अपनी पत्नी को पहले गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी.

Drunken husband shoots wife Lucknow :-

युवक की पत्नी की हालत गंभीर है, उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे शख्स के धंधे में नुकसान और उसके बाद उसकी शराब पीने की लत के कारण गृह कलह को कारण बताया जा रहा है.

Drunken husband shoots wife and blows her temple Lucknow crime news

लखनऊ

नाका थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को गोली मार किया सुसाइड।

शराब के नशे में धुत अनुरूप सिंह ने पत्नी माधु सिंह के माथे पर लाइसेंस पिस्टल से गोली मार खुद की कनपटी पर झोंका फायर।

अनुरूप की मौके पर ही मौत और गम्भीर रूप से घायल मधु ट्रामा सेंटर में भर्ती।

घरेलू हिंसा से तंग अनुरूप ने उठाया दर्दनाक कदम।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेकर शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस और मधु को उपचार के लिए कराया भर्ती।

Drunken husband shoots wife and blows her temple Lucknow crime news

पत्नी गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

  • गोली मारने वाले शख्स का नाम अनुरूप सिंह है और वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है.
  • बताया जा रहा है कि घटना की रात उसने अपनी पत्नी मधु सिंह के माथे पर गोली मारी।
  • इसके बाद ख़ुद अपनी कनपटी पर गोली मार ली.
  • ट्रांसपोर्टर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया.
  • अनुरूप की मौके पर ही मौत हो गई,
  • वहीं गम्भीर रूप से घायल मधु ट्रामा सेंटर में भर्ती है.
  • घटना के पीछे घरेलू तनाव बताया जा रहा है.
  • ये भी पता चला है कि ट्रांसपोर्टर नशे का लती भी है.

लॉकडाउन और बंदी के कारण धंधा चौपट हो गया था

  • इंस्पेक्टर सुजीत दुबे के मुताबिक अनुरूप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे।
  • लॉकडाउन और बंदी के कारण उनका धंधा चौपट हो गया था।
  • परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था और उन पर कुछ लोगों की उधारी भी थी।
  • इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
  • आर्यन ने बताया कि पिता का ट्रांसपोर्ट का काम ठप हो गया था।
  • वह डिप्रेशन में रहते थे और इस कारण से घर पर झगड़ा भी होता था।

Related Articles

Back to top button