झांसी : पानी भरने के विवाद में एसिड अटैक, लगभग 40 घायल, 4 गम्भीर
झांसी : पानी भरने के विवाद में एसिड अटैक, लगभग 40 घायल, 4 गम्भीर
Acid attack in water dispute : जनपद झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसार मैं बीती रात पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया ।
- इनमें एक पक्ष सोनी एवं दूसरा पक्ष दलित परिवार है।
- विवाद इतना बड़ गया कि सोनी परिवार ने अपने घर में रखे जेवरों को साफ करने वाले केमिकल को होली की पिचकारियों ओर बियर की बोतलों में भरकर विपक्षियों पर फेंक दिया।
- इससे लगभग 40 लोग झुलस गए जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
- सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया।
- गंभीर लोगों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
- घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है गांव को छावनी बना दिया गया है।
- ताकि किसी प्रकार की परिस्थितियां बिगड़ने ना पाए ।
- घटना में शामिल 4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
Acid attack in water dispute
- जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र के बांसार गांव में 850 गांव की आवादी है।
- जहां 135 अहिरवार आवादी के परिवार है।
- उनका कहना है कि गांव में पेयजल की भारी समस्या है।
- गांव में हेण्डपम्प से पानी भरने को लेकर झगड़ा आए दिन होता रहता है।
- इसी बस्ती की रहने वाली चांदनी बतातीं हैं कि मैं पानी की मशीन चलाकर अपने घर आ गई और परिवार के साथ खाना खाने लगी।
- तभी शोर और हल्ला होने लगा।
- आवाजें सुनकर हम घर से बाहर निकले और देखा तो वनवाली के लड़के राजेश सोनी और देवेंद्र उनकी पत्नी और भांजा हमारे परिवार वालों पर तेजाब फेंक रहे थे।
- इस घटना में 4 गंभीर रूप से घायल हो गए और पूरे घायलों की संख्या लगभग 40 हो गई।
- मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों को गांव वाले अपने निजी साधन से लेकर झांसी पहुंचे।
- गांव वालों का कहना है कि हमने कुछ दिन पहले ही पानी की समस्या को लेकर जिला प्रसासन को ज्ञापन दिया था।
- हालांकि अभी तक इस सम्बंध में कोई सकारात्मक पहल प्रशासन की ओर से नही हुई है।
- उधर sp सिटी राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
- ओर 4 नामजद हिरासत में लिये गए हैं। सभी घायलों का उवचार कराया जा रहा ह।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :