वाराणसी: पीएम मोदी के लोक सभा के चुनाव में प्रस्तावक थे डोम राजा जगदीश चौधरी
वाराणसी: पीएम मोदी के लोक सभा के चुनाव में प्रस्तावक थे डोम राजा जगदीश चौधरी
Dom Raja Jagdish Chaudhary was the proponent : डोम राजा जगदीश चौधरी की 55 वर्ष में निधन हो गया।
- मंगलवार को परिवारीजनों ने बताया कि डोम राजा जगदीश के जांघ में कई महीनों से घाव हो गया था
- जिसका इलाज सिगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
Dom Raja Jagdish Chaudhary was the proponent
- आज सुबह उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए।
- जहाँ थोड़ी देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में डोम राजा जगदीश चौधरी प्रस्तावक थें।
- वाराणसी से दूसरी बार नामांकन भरने वाले मोदी के प्रस्तावकों में डोम राजा जगदीश चौधरी भी शामिल थे।
- तब डोम राजा ने कहा था कि, ‘पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने।
- हम बरसों से लानत झेलते आए हैं।
- हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर बेहतर होगी।’
- उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘नेता वोट मांगने आते हैं लेकिन बाद में कोई सुध नहीं लेता।’
- डोम बिरादरी का इतिहास काफी पुराना है।
- उन्होंने पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने पर गर्व जताते हुए कहा था
- कि ‘यह पूरी बिरादरी के लिए गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री का प्रस्तावक बन सका।
- हम समाज में पहचान पाने को तरस गए हैं।
- उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी जीतने के बाद हमारी पीड़ा समझेंगे
- और हमें वह दर्जा समाज में दिलाएंगे जिसकी शुरुआत आज हुई है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :