बिजनौर- 3 मासूम बच्चों के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग…
बिजनौर- 3 मासूम बच्चों के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग...
Woman 3 innocent children jumps canal Bijnor:- बिजनौर. पति पत्नी के मामूली विवाद को लेकर पत्नी अपने तीन मासूम बच्चो को लेकर नहर में कूद गई । पुलिस और गोताखोर की टीम घंटो से रेस्क्यू ऑपरेशन किये हुए है।
Woman 3 innocent children jumps canal Bijnor :-
जिसमे तीन साल के मासूम को नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस के जवान व गोताखोर बाकी की तलाश में जुटे है।
ये घटना है बिजनौर के भैरकी नहर की जहाँ पर सुनीता नाम की महिला आज सुबह अपने तीन मासूम बच्चो के साथ नहर में कूद गई वो भी महज़ इसलिए कि सुनीता अपने पति गौरव के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रही थी।
बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई
- इसी बात को लेकर अपने तीन साल व 5 साल व 3 महीने के बच्चे के साथ छलाँग लगाई है।
- घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस व गोताखोर ने तीन साल के मासूम बच्चे को नहर से निकाल लिया।
- जबकि बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
- फ़िलहाल पुलिस व गोताखोर टीम बाकी को तलाशने में जुटी है।
- लेकिन बेतहाशा पानी होने की वजह से महिला व दो बच्चे नही मिल पाए है।
नजीबाबाद क्षेत्र के गांव भरेकी निवासी सुनीता (25 वर्ष) पत्नी गौरव मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने तीन बच्चों ललित (5 वर्ष), दीपक (3 पर्ष) और आकांशु (3 माह) को साथ लेकर गांव से करीब सौ मीटर दूरी पर बह रही नदी पर पहुंची और पुल से तीनों मासूम बच्चों समेत नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे दो युवक महिला को नदी में कूदते देख दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। युवकों ने मासूम दीपक को तो बचा लिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बाकियों को नहीं निकाल पाए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
- पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
- गांव वाले पारिवारिक कलह को घटना का कारण बता रहे हैं।
- वहीं घटना की जानकारी लगने पर परिवार में कोहराम मच गया।
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :