राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव विद्युत सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव विद्युत सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

Vidyut Singh attacked central government : राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव विद्युत सिंह केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

  • उन्होंने कहा की JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की ज़िंदगी से खेल रही है मोदी सरकार.

 Vidyut Singh attacked central government

  •  उन्होंने कहा, मेरी केंद्र से मांग है कि पूरे देश में ये दोनो परीक्षाएँ तुरंत रद्द करें
  •  इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे.
  • उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा
  • उन्होंने कहा ये सोच कि केवल NEET-JEE परीक्षा ही एडमिशन का एकमात्र विकल्प है,
  • यह बेहद संकुचित और अव्यवहारिक सोच है।
  • विद्युत सिंह ने कहा की दुनिया भर में शिक्षण संस्थान एडमिशन के नए नए तरीक़े अपना रहे हैं
  • हम भारत में क्यों नहीं कर सकते?
  • बच्चों की ज़िंदगी प्रवेश परीक्षा के नाम पर दांव पर लगाना कहाँ की समझदारी है?
  • आज 21वीं सदी के भारत में हम एक प्रवेश परीक्षा का विकल्प नहीं सोच सकते!
  • यह सम्भव नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि केवल सरकार की नीयत छात्रों के हित में सोचने की होनी चाहिए
  • NEET-JEEE की जगह सुरक्षित तरीक़े तो हज़ार हो सकते हैं.
  • उन्होंने केंद्र सरकार व केंद्र के शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया
  • छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ ना किया जाए
  • नहीं तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा
  • साथ ही कहा कि यह समस्त परीक्षाएं दीपावली के बाद कराई है
  • अगर उसके बाद भी करोना महामारी से हालात नहीं सुधरते तो सरकार को चाहिए इस वर्ष शिक्षा सत्र को शून्य घोषित कर दे।

Related Articles

Back to top button