Hero की ये सस्ती बाइक हुई इतने रूपए महंगी, मार्केट में इन तीन वेरिएंट में उपलब्ध
एक तरफ जहां लॉकडाउन में ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री को सेल नहीं होने कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर बाइक के तीनों वेरियंट की कीमत बढ़ा दी है। हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस की कीमत में बढ़ोत्तरी की है।हीरो स्प्लेंडर BSVI को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
Hero Splendor Plus मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट पर 150 रुपये बढ़ाए हैं. इस बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट के दाम पहले 60,350 थे, जो कि अब 60,500 रुपये हो गए हैं.
वहीं इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत पहले 62,650 थी, जो कि बढ़कर 62,800 रुपये हो गई है. इनके अलावा स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरिएंट के दाम पहले 63,860 रुपये थे जो अब बढ़कर 64,010 रुपये हो गए हैं.
इससे पहले इस साल मई में भी बाइक के दाम में इजाफा किया गया था. जब कंपनी ने इन बाइक्स पर 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. इंजन की बात करें इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :