ICC का ऐलान,बिना खेले वर्ल्ड कप सेमीफइनल से बहार हो जाएगी ये टीम
THE UP KHABAR
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया चल रहे महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले अब पूरी तरह से तय हो चुके हैं, टूर्नामेंट के दोनों ही मुकाबले पर बारिश गिरने का साया मंडरा रहा है जिससे आशंका जताई जा रही है की मैच करना काफी मुश्किल होगा, बारिश को देखते हुए क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मैच के लिए रिजर्व डे रखने की अनुमति मांगी थी जिसको आईसीसी ने ठुकरा दिया है।
गुरुवार को भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, इन दोनों ही मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर बारिश की वजह मैच को रद करना पड़ गया तो फिर मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम बिना खेले ही विश्व कप से बाहर हो जाएगी।
क्या कहते है ICC के नियम
अगर नॉक आउट मुकाबलों में रिजर्व डे नहीं रखा गया हो और मैच को बारिश या किसी और वजह से रद करना पड़े तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम आगे बढ़ती है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :