फेसवॉश करते वक्त अक्सर महिलाएं करती हैं ये गलतियाँ जिससे खराब होता हैं चेहरा

अधिकतर लड़कियां फेस को क्लीन करने के लिए साबुन या फेस वाश का प्रयोग करती हैं। साबुन या फेस वाश के प्रयोग से फेस पर जमी हुई गन्दगी को सरलता से क्लीन किया जा सकता है, मगर इनमें ज्यादा मात्रा में रसायन मौजूद होते हैं जो स्किन को काफी हानि पहुंचा सकते हैं।

1- अपने फेस को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए नींबू को आजमाए। नींबू का रस फेस पर लगाएं एवं फिर जल से कुल्ला करें। ये करने से आपका फेस ग्लो करेगा तथा आपकी स्किन अंदर से बाहर तक क्लीन होगी।

2- आप शुगर के प्रयोग से फेस को साफ कर सकते हैं। इसे प्रयोग करने के लिए शक्कर को पीस लें। अब इसमें थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जैल मिलाएं एवं अपने फेस पर लगाएं।

3- अपने फेस को धुलने के लिए कच्चे दुग्ध का प्रयोग करें। कच्चे दुग्ध का प्रयोग करने से स्किन पर उपलब्ध मृत त्वचा साफ ​​हो जाती है एवं स्किन की मॉइश्चर भी कायम रहती है।

4- चम्मच सेब के सिरके में 2 टी स्पून जल मिलाएं एवं अपने फेस पर मलें। ये करने से आपके फेस पर मुंहासे की दिक्कत ठीक हो जाएगी एवं इसके साथ ही आपका फेस साफ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button