अयोध्या : कांग्रेस पार्टी में पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने भी खुला पत्र जारी कर कहा…
अयोध्या : कांग्रेस पार्टी में पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने भी खुला पत्र किया जारी है।
खुलापत्र
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा जारी वह पत्र जिसकी मीडिया में आज बहुत चर्चा है के संदर्भ में सबसे पहली बात मैं यह कहना चाहूँगा कि वह पत्र जो अखबारों में छपा उसे इन्ही नेताओं में से किसी ने लीक कर छपवाया अतः चूकि यह प्रकरण इन नेताओं द्वारा ही सार्वजनिक किया गया है व इसका खंडन भी किसी ने नही किया है अतः मैं भी अपनी राय सार्वजनिक तौर पर रखने के लिए स्वतंत्र हूँ।
1. यह अच्छी बात है कि अ.भा.का. कमेटी का अध्यक्ष पूर्वकालिक होना चाहिए।
लेकिन मेरी राय में गांधी परिवार के अतिरिक्त किसी भी नेता में पूरे देश के कार्य कर्ताओ और जनता को अपने साथ जोड़ने की शक्ति नही है।साथ ही यही परिवार भाजपा सरकार के विरोध में संघर्ष कर भी रहा है और क्षमता भी रखता है।मैंने अन्य किसी भी नेता में इस क्षमता का पूर्वरूपेण अभाव देखा है उसका कारण चाहे जो भी रहा हो।अकेले माननीय राहुल गांधी ही मोदी सरकार के खिलाफ बोलते दिखाई देते है।
मेरी राय में आदरणीया सोनिया गांधी जी यदि इस दायित्व को संभालती रहे तो उत्तम है लेकिन यदि स्वास्थ सम्बन्धी कारणों से यह सम्भव न हो तो माननीय राहुल गांधी जी को इस पद को संभालना चाहिए,यदि वे न चाहे तो भी कांग्रेस पार्टी के हित में उन्हें ही यह दायित्व सौपना चाहिए और माननीया प्रियंका गांधी को अ.भा.का. कमेटी का महासचिव(संघठन) बनाया जाना चाहिए।
2.इन नेताओं द्वारा संघठन में ब्लाक स्तर तक चुनाव कराने की बात की गई है सिद्धान्त में तो यह जुमला काफी अच्छा है लेकिन व्यवहार में मैंने पिछले संघठनात्मक चुनाव के समय यह स्वयं देखा है कि जब केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण और उसके सर्वेसर्वा श्री मधुसूदन मिस्त्री जी नीचे तक चुनाव की प्रक्रिया कराने के लिए कटिबद्ध थे तब इनमे से अधिकांश नेता अपनी अपनी लिस्ट लेकर चुनाव प्राधिकरण पर बगैर चुनाव उसे घोषित करने के लिए दबाव बना रहे थे।
श्री मिस्त्री जी अडिग थे और जैसा कि मुझे पता है माननीय राहुल जी भी निचले स्तर तक चुनाव चाहते थे फिर भी इन लोगो के दबाव के चलते कांग्रेस नेतृत्व द्वारा यह अंतिम चरण के काम को करने की जिम्मेदारी संबंधित अ.भा.का.कमेटी के महासचिवों को दे दी गयी और उसका परिणाम यह रहा है कि चुनाव की जगह इन लोगो ने मनचाहा मनोनयन किया।अतः आज किस मुँह से यह नेता संघठन के ब्लाक स्तर के चुनाव की बात कर रहे हैं जबकि यही इस प्रणाली के विरोध में अतीत में दिखायी दिए है।
3.इन नेताओं द्वारा C.W.C के चुनाव कराने की बात भी की गयी है। जबकि इनमे से कुछ C.W.C के सदस्य भी है मैं इनसे पूछना चाहूँगा कि जब वर्ष 2019 के चुनाव में माननीय राहुल गांधी ने पार्टी की हार के बाद अपने ऊपर सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था तो उस समय C.W.C के सदस्यों ने भी अपनी कुछ जिम्मेदारी समझते हुए इस्तीफा क्यों नही दिया ।
4.आखिर क्या कारण है चुनावों के समय देश के सभी हिस्सों से कांग्रेस के प्रत्याशियों द्वारा सभा करने हेतु नेताओं को बुलाने की माँग सिर्फ गांधी परिवार के लिए ही होती है अन्य नेताओं की नगण्य सी।यह साबित करता है वह प्रत्याशी यह समझता है कि इस परिवार का कोई सदस्य ही उसके क्षेत्र में आकर जनता का समर्थन उसे दिला सकता है।
5: इन नेताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर Like Minded राजनैतिक पार्टियों के साथ मेल जोल की बात भाजपा के मुकाबले के लिए की है।इस पर 2 सवाल उठते है कि आपकी क्षमता ,शक्ति क्या है इसको देखकर ही दूसरे दल आपको lift देंगे।और दूसरी बात दूसरे दल की ताकत पर आप ऐश करने का जो फार्मूला चाहते है वह मेरी राय में कांग्रेस के लिए पहले भी घातक रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
मिसाल के तौर पर जिन जिन प्रदेशों में हमने स्थानीय दलों से तालमेल किया तो नतीजा यही निकला कि क्षेत्रीय दल मजबूत हुए और B.J.P भी मजबूत हुई और हम कमजोर होते चले गये।यह तालमेल नही होना चाहिए।चुनावों में अपने दम पर लड़ना होगा।चुनाव के बाद आपकी इस राय पर विचार होना चाहिए न कि चुनाव के पहले।
6 : अन्त में मेरी पत्र लिखने वाले सभी नेताओं से यह विनम्र अनुरोध है कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए इस समय यह अच्छा होगा कि यह सभी नेता दिल्ली छोड़कर अपने अपने गृह जनपदों (गृह प्रदेश नही) में जाकर कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :