ICC रैंकिंग में शैफाली वर्मा को मिली बड़ी सफलता
THE UP KHABAR
अपनी धुंए दार बल्लेबाज़ी से पहचान बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शैफाली वर्मा आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन चुकी है, शैफाली को लेडी सहवाग भी कहा जाता है। आईसीसी ने आज अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर यह घोषणा कर दी है ,जिससे शैफाली के फैंस बहुत ख़ुश नज़र आ रहे है.
खिलाडी शैफाली वर्मा पहली बार चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रन की तूफानी बल्लेबाज़ी करि थी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड शैफाली ने तोड़ा दिया था।
ये भी पढ़े : IPL 2020 Shedule : जानिए कब होगा किसका मैच
शैफाली ने अब तक सिर्फ 18 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैंए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप के 4 मैच में 161 रन बनाकर 19 पायदान की छलांग लगाई है।
दूसरी ओर टी-20 रैंकिंग में भारत की सलामी महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना 2 पायदान नीचे खिसककर छठे क्रम पर आ गईं हैं, तो वहीं महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लेने वालीं स्पिनर पूनम यादव आठवें क्रम पर आ गईं।
उल्लेखनीय है कि शैफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर भी जमकर तारीफ कर चुके हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान डायना इडुल्जी ने भी शैफाली के प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उनके आक्रामक खेल ने महिला क्रिकेट को एक नई ताजगी दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :