विराट कोहली के सामने सुनील गावस्कर ने कप्तानी साबित करने के लिए रखी ये बड़ी शर्त
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली की मौजूदा भारतीय टीम को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम करार दिया। उन्होंने कहा कि बेहतरीन गेंदबाजी अटैक होने की वजह से ये टीम पहले की टीमों की तुलना में ज्यादा संतुलित है।
विराट कोहली ने 2019 विश्व कप में अपने पहले 50 ओवर के विश्व कप में कप्तान के रूप में एंट्री की जहां टीम में कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे. टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर ग्रुप स्टेज में टॉप किया, जिससे इंग्लैंड को एकमात्र नुकसान हुआ.
हालांकि, वे कम-स्कोरिंग खेल में न्यूजीलैंड से हारकर, सेमीफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर हो गए. कोहली और रोहित शर्मा की शानदार जोड़ी अहम मुकाबले कमाल नहीं कर पाई.
सुनील गावस्कर ने माना कि एक कप्तान को विश्व चैंपियनशिप / विश्व कप से पहचान मिलती है. उन्होंने स्वीकार किया कि एशिया कप जीतना एक शानदार उपलब्धि है; हालांकि, नेता को दुनिया पर विजय प्राप्त करने की आवश्यकता होती है और ये वह तरीका है जिससे उनका कद बढ़ता है.
उन्होंने कहा, ‘‘आपको रन भी बनाने होते हैं। हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा। हमने 2017 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में देखा। हमने हर बार 20 विकेट लिये लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना पाये। लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो आस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में अधिक रन बना सकते हैं।’’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :