पंचायती राज अधिकारी के खिलाफ निदेशक से शिकायत:
उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ ने निदेशक पंचायती राज को गोण्डा जनपद के छपिया विकास खण्ड में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर स्थानान्तरित नंद कुमार के तबादला आदेश को पालन न कराकर दस दिनों कके अन्दर ही पूर्व से दोहरा कार्यभार देख रहे प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तैनाती आदेश पर सवालिया निशान लगाते हुए इस मामले की जॉच कराये जाने की मांग की है।
-
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि विकासखण्ड में चर्चा है.
-
कि प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनंत कुमार और जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डे के बीच लेनदेन की चर्चा है।
-
इसी के कारण दस दिन पूर्व जारी किए गए आदेश का अनुपालन न कराकर पूर्व से प्रभारी के रूप में कार्य देख रहे अन्तत कुमार को दोहरा चार्ज सौप दिया गया।
सहायक विकास अधिकारी के तबादले का मामला:-
- प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय ने मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से 10
- अगस्त 2020 को नंद कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत को विकास खण्ड छपिया में चार्ज लेने के आदेश जारी किये।
- जब नंद कुमार पद भार ग्रहण करने पहुचे तो उनको पदभार नही दिया गया।
- इसकी लिखित रूप से जानकारी नंद कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी को दी।
- इसके बावजूद उनके पत्र का कोई जबाब न देकर 19 अगस्त 2020 को पुन:
- जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए पूर्व से अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्यभार देख रहे .
- अनंत कुमार को ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत के दोहरे कार्यभार का आदेश जारी कर दिया।
- राजकुमार ने इस सम्बंध मेें शंका जाहिर करते हुए .
- निदेशक पंचायती राज को पत्र लिखकर मामले की गम्भीरता तथा भेदभाव का आरोप लगाते हुए .
- इस मामले की जॉच कराने तथा 10 अगस्त 2020 को जारी आदेश का पहले अनुपालन कराने फिर कोई.
- अग्रिम कार्रवाई की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :