यहां पर बच्चों संग बड़ों को लुभाएंगे अनोखे चिप्स-पापड़-कचरी

नवाबी शहर में अभी से होली के बाजार सजने लगे हैं। कुछ इलाके बचे हैं जो बुधवार तक सज जाएगें । अमीनाबाद, निशातगंज , आईटी चौराहा और डालीगंज में चिप्स- पापड़ और की खरीदारी जमकर होने लगी है। सबसे अच्छी बात यह है कि होली पर बिकने वाले इन सामानों के दाम न तो बढ़े हैं, न ही घटे हैं।

जानें कितनें के है पापड़ चिप्स व अन्य सामानः

  • लखनऊ में आलू के पापड़ 200 रुपये किलो।
  • चिप्स 250 रुपये किलो।
  • कचरी,फ्रायम्स लच्छे 20 रुपये 200 ग्राम पैकेट है
  • सबसे  ज्यादा लोगों को भ्रम तब हुई जब ये लोग आलू के लच्छे को मैगी समझ रहें थे।
  • मैगी जैसे दिखने वाले इस आलू के लच्छे को बच्चों के ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इस बाजार में साबुदाने के चिप्स चौखटे, सीप,कटोरी फिंगर समेत कई आकार में है।

Related Articles

Back to top button